किसान सेना (अ) के पदाधिकारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

 हापुड़। जिलाध्यक्ष आबिद हुसैन की अगुवाई में किसान सेना (अ) के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर हाइटेक बेव सिटी के बिल्डर का किसानों व भूमिहीन परिवारों के साथ सम्पूर्ण समझौता कराने की मांग की है।

किसान सेना (अ) के पदाधिकारियों के मुताबिक भारत एक कृषि प्रधान देश है। हमारे देश भिन्न-भिन्न स्थानों विभिन्न प्रकार की खेती होती है। आज के समय में किसान वैश्विक महामारी से घिरा हुआ है। फिर भी किसान-मजदूर कंधे से कंधा मिलकर खड़े हुए हैं। आज बेव सिटी के द्वारा पीड़ित किसान उत्तर प्रदेश सरकार की ओर उम्मीद की नजरों से देख रहा है। वर्ष 2014 के समझौते के अनुसार बेव सिटी के बिल्डर द्वारा जारी किए गए 8 प्रतिशत भूखण्डों के आवंटन पत्र के अनुसार प्लाटों का बैनामा किया जाए। बाकी किसानों को समझौते के अनुसार 8 प्रतिशत भूखण्डों के आवंटन पत्र जारी किया जाए एवं बैनामा कराया जाए। भूमिहीन किसानों को दिए आवंटन पत्र के अनुसार एल आई जी फ्लैट/प्लाट के बैनामा किए जाए एवं बाकी वंचित परिवारों का आवंटन पत्र जारी करके बैनामा कराया जाए। 

सभी गांवों का सम्पूर्ण विकास समझौते के मुताबिक कराया जाए। सभी पात्र किसानों किसानों एवं भूमिहीन परिवारों को योग्यता के आधार पर रोजगार मुहैया कराया जाए। गाँव में स्वच्छता के मद्देनजर जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए। किसान सेना जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा कराने की मांग करती है ताकि किसान को फिर से देश की सेवा करने व देश की जीडीपी में हाथ बटाने का मौका मिल सके।

इस अवसर पर श्यामसुंदर, शकील, ताहिर, तारीफ, दीपिका जिला अध्यक्ष महिला, सलीम, अबान, शमशाद अली, हामिद खान, शौकीन व शाहरुख , शमशाद मलिक, इमरान चौधरी, अब्दुल्ला हुसैन, हाफिज साद, शमीम अहमद,समेत अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post