प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग
गौतम बुद्ध नगर। आम आदमी पार्टी के युथ विंग प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना और गौरव गौतम के नेतृत्व में सैकड़ों नौजवानों ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह के हाथों पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की जहाँ गौरव गौतम को नगर युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गौतम बुध नगर की जिम्मेदारी सौंपी गयी। राकेश अवाना ने बताया की पूरे प्रदेश में बढ़ती बेरोज़गारी से नौजवान परेशान है, योगी सरकार रोजगार के मामले में पूरी तरीके से फैल है। आगे अवाना ने कहा की 26 अप्रैल को लखनऊ में हो रहे प्रादेशिक कार्यकर्ता सम्मलेन में हजारों की संख्या में प्रदेश भर से नौजवान शामिल होंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह, पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान, मनीष सिसोदिया जैसे बड़े नेता शामिल होंगे। आप यूथ विंग जिलाध्यक्ष गौरव गौतम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल सहित राष्ट्रीय नेतृत्व वा प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की विचार धारा कों पूरे गौतम बुद्ध नगर के एक-एक गली मोहल्ले में पहुंचाएंगे। जिला अध्यक्ष राकेश अवाना के नेतृत्व मे गुड्डू यादव, धीरज सोनी, आदि सिंह, सुमित, तुषार यादव,आर्य सिंह, रितेश, सागर मिलिंद, शिवम् जेवर, रोहित चौधरी, उज्वल डेढ़ा, आदित्य यादव सहित सैकड़ों की संख्या में नौजवान आम आदमी में शामिल हुए ।