प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग
नोएडा । अखिल भारतीय प्राइवेट चिकित्सक फाउंडेशन के चिकित्सकों ने मैट्रो हॉस्पिटल नोएडा के विशेषज्ञों द्वारा मेडिकल की विशेष ट्रेनिंग ली। इस प्रोग्राम में मैट्रो हॉस्पिटल के डॉ. कपिल सिंघल डायरेक्टर एवं हैड डिपार्टमेंट ऑफ़ एनेस्थीसिया एंड क्रिटिकल केयर डिप्टी मेडिकल डायरेक्टर द्वारा सीपीआर की विशेष ट्रेंनिंग दी गयी। सभी चिकित्सकों ने बड़े ध्यानपूर्वक जानकारी हासिल की। कार्यक्रम के मंच का संचालन राष्ट्रीय सचिव डॉ. जितेंद्र कुमार गौर ने किया। मेट्रो हॉस्पिटल के विशेषज्ञों एवं मार्केटिंग मैनेजर बिलाल अहमद को फाउंडेशन के पदाधिकारियों एवं चिकित्सकों ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए विशेष बधाई दी ओर कहा कि इस तरह के प्रोग्राम से चिकित्सको को नई राह मिलेगी। अखिल भारतीय प्राइवेट चिकित्सक फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार उपाध्याय ने मेट्रो हॉस्पिटल के विशेषज्ञों का दिल से शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि यह सीपीआर ट्रेनिंग हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस विशेष ट्रैनिंग से हम हजारों लोगों की जान बचा सकते हैं। साथ उन्होंने कहा कि जल्दी ही दोबारा किसी विशेष मेडिकल टॉपिक पर प्रोग्राम रखा जायेगा जिससे चिकित्सक अपनी प्रैक्टिस में उन टिप्सो को प्रयोग में लाकर सभी को लाभान्वित कर सके। इस प्रोग्राम में उपस्थित फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. राहुल उपाध्याय. उपाध्यक्ष डॉ. गोविंद सिंह, महासचिव डॉ. अरुण कुमार महतो, उपाध्यक्ष डॉ. मनीष मिश्रा , डॉ अंजना, डॉ ललित शर्मा, डॉ नवनीत भारद्वाज, विमला कोठारी, ईशा गर्ग, फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल पाण्डेय, डॉ. रविन्द्र चौहान, डॉ.प्रदीप, डॉ. संदीप, डॉ नरेश सैनी, डॉ.डी.के.सैनी, एवं फाउंडेशन के अन्य गणमान्य चिकित्सक उपस्थित रहे।
Tags
Local news