आईएमएस नोएडा में मैनेजमेंट नेक्सस का आयोजन

 प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग


नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में मैनेजमेंट नेक्सस का आयोजन हुआ। संस्थान द्वारा आयोजित इस अंतर महाविद्यालयीय प्रतिस्पर्धा में दिल्ली-एनसीआर के महाविद्यालयों से 100 टीम ने हिस्सा लिया। शुक्रवार को कार्यक्रम के दौरान 100 टीम के 300 से अधिक प्रतिभागियों ने अपने हुनर से रूबरू कराया। वहीं कार्यक्रम में छात्रों के लिए रोल-प्ले, रील मेकिंग, फायरलेस कुकिंग एवं बिजनेस क्विज जैसी प्रतियोगिता रखी गयी। मैनेजेंट नेक्सस की शुरुआत करते हुए आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने कहा कि आज का कार्यक्रम प्रतिस्पर्धा का माध्यम नही, बल्कि नवाचार, नेतृत्व और सृजनात्मक सोच को विकसित करने का अवसर है। मैं सभी विद्यार्थियों को बधाई देता हूं कि आपने अपने विचारों, रचनात्मकता और प्रबंधन कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस आयोजन को सफल बनाने में अपना सकारात्मक योगदान दिया। वहीं संस्थान की डीन डॉ. नीलम सक्सेना ने कहा कि युवा शक्ति में असीम संभावनाएं हैं। वहीं आईएमएस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि आईएमएस नोएडा हमेशा से विद्यार्थियों को प्रायोगिक शिक्षा, उद्योग-सम्पर्क और वास्तविक जीवन के अनुभवों से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। मैनेजमेंट नेक्सस उसी प्रतिबद्धता का एक उदाहरण है। आज कार्यक्रम का सफल आयोजन बीबीए फैकल्टी प्रो. चेष्टा जिंदल, प्रो. शिखा गुप्ता एवं प्रो. यतिका रस्तोगी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। वहीं कार्यक्रम के दौरान संस्थान के सभी शिक्षक एवं छात्रों ने उपस्थित दर्ज करायी।।

Post a Comment

Previous Post Next Post