हनुमान जयंती पर ब्रह्म समाज एकता समिति और सियाराम सनातनी मंडल ने पैदल मार्च निकाला

प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग

नोएडा। ब्रह्म समाज एकता समिति और सियाराम सनातनी मंडल ने आज हनुमान जयंती पर एक विशाल पैदल मार्च का आयोजन राजेंद्र पंडित के नेतृत्व में किया गया। सेक्टर 22 समर बिल स्कूल से शिव मंदिर तक बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए उसके बाद में एक बड़े भंडारे का आयोजन शिव मंदिर में किया गया। इस अवसर पर राजेंद्र पंडित ने कहा भगवान हनुमान जी की कृपा सभी देशवासियों पर बनी रहे और सर्व समाज एकता के सूत्र में एक माला की भांति बधे रहे और सभी प्रेम और सद्भाव से रहे। इस अवसर पर गुलशन शर्मा, देव सिंघल, सचिन गिरी, पंडित कालूराम, रजत शर्मा, मूलचंद शर्मा, ध्रुव, शुभम शर्मा, आशीष शर्मा आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post