प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग
नोएडा । देश के छात्रों में नेतृत्व के गुण विकसित करने और उनके संचार और जीवनशैली को बेहतर बनाने के लिए ऑनलाइन सत्र ( जूम मीटिंग द्वारा) लर्निंग फ्रॉम लीजेंड्स एंड बीकमिंग बेटर आयोजित किया गया जो महापुरुषों की जयंती विशेष रूप से मनाता है। लर्निंग फ्रॉम लीजेंड श्रृंखला के सत्र के दो मुख्य उद्देश्य हैं, पहला युवाओं में नेतृत्व के गुण विकसित करना और दूसरा उन्हें इस मंच पर बोलने का अवसर देकर उनके सार्वजनिक भाषण कौशल को निखारना। सत्र का विषय था सचिन तेंदुलकर और उन्हें क्रिकेट का भगवान किसने बनाया था। जिसमे वक्ता युग जैन दिल्ली पब्लिक स्कूल, प्रियांशी मंधान करनाल इंटरनेशनल स्कूल हरियाणा, आदित्य गोयल जेपी पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा, गुरवीर कौर बराड़ इनोवेटिव ग्लोबल स्कूल पंजाब, श्रेया शर्मा कॉलेज गांधीनगर जम्मू, वरुणी जाधव संदूर आवासीय विद्यालय संदूर कर्नाटक, अनमोल प्रीत कौर मेजर अजायब सिंह कॉन्वेंट स्कूल फरीदकोट पंजाब इत्यादि ने भाग लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप खरे जिनके संचालन में यह कार्य चलता है वे 42 प्रसिद्ध पुस्तकों के लेखक हैं तथा प्रमुख समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में 1500 लेख लिख चुके हैं। वे एक प्रतिष्ठित ग्राफोलॉजिस्ट और एक बेहतरीन प्रेरक वक्ता हैं। उन्होंने सत्र के सबसे प्रभावशाली वक्ता को पुरस्कार के रूप में अपनी स्वलिखित एक पुस्तक दी। वरुणी जाधव को सत्र का सबसे प्रभावशाली वक्ता चुना गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन आदया सिंह संस्कृती विद्यालय नई दिल्ली ने किया। कार्यक्रम का समापन सभी वक्ताओं को भागीदारी के लिए डिजिटल प्रमाण पत्र देकर किया गया ।