प्रयागराज। शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा शिक्षा की नई-नई नीतियां बनाई जा रही हैं बच्चे शिक्षा नीति पर अपनी मेहनत लगन से परिश्रम कर अपना व अपने विद्यालय का नाम रोशन करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते। कहां जाता है परिश्रम सफलता की कुंजी है।
एम.आर. शेरवानी इंटर कॉलेज सलाहपुर, प्रयागराज के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं ने अच्छे नंबर लाकर कालेज का नाम रोशन किया। और छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंक अर्जित कर अपना और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया जिससे कालेज के प्रधानाचार्य राशिद महमूद,उप प्रधानाचार्य एहतेशाम आलम सिद्दीकी,व सभी अध्यापकों ने सभी मेधावी व सफलता प्राप्त किए छात्र-छात्राओ व उनके अभिभावकों को बधाइयां दी। तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि हमारे यही बच्चे देश के भविष्य हैं और देश की बागडोर इनके हाथों मे है।