झज्जर में जेजेपी की बैठक में भविष्य की रणनीति पर चर्चा

कालांवाली (सुरेश जोरासिया)। जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जेजेपी ही एकमात्र पार्टी है जो जननायक चौधरी देवीलाल की सोच और विचारधारा को आगे बढ़ा रही है। झज्जर स्थित जेजेपी कार्यालय में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में उन्होंने कहा कि जननायक की विचारधारा से जुड़े लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा, ताकि जनहित में किए जा रहे कार्यों को और गति मिल सके।

इस अहम बैठक की अध्यक्षता स्वयं चौधरी अजय सिंह चौटाला ने की। बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला, वरिष्ठ नेता श्री केसी बांगड़, श्री दिग्विजय चौटाला, श्री राजेंद्र लितानी, पूर्व विधायक श्री अमरजीत ढांडा और श्री देवेंद्र कादियान सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी नेताओं ने पार्टी संगठन को मजबूत बनाने और आगामी रणनीतियों को लेकर अपने-अपने विचार रखे।

बैठक में आगामी चुनावों की तैयारी, संगठन विस्तार, जनसमस्याओं के समाधान तथा पार्टी की नीतियों के प्रचार-प्रसार पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर सक्रिय करते हुए अधिक से अधिक लोगों तक जननायक चौधरी देवीलाल के आदर्शों को पहुंचाया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post