मालती चाहर की ‘ओ माएरी’ स्क्रीनिंग में दीपक चाहर, नमन धीर व अन्य क्रिकेटर शामिल

 मुंबई से लौटकर संजीव कुमार झा

अभिनेत्री-निर्देशक मालती चाहर ने मुंबई के एक पंचतारा होटल में अपनी नई शॉर्ट फिल्म ‘ओ माएरी’ की खास स्क्रीनिंग का आयोजन किया, जिसमें क्रिकेट और एंटरटेनमेंट जगत के उनके करीबी दोस्त और शुभचिंतक शामिल हुए। मिस इंडिया फाइनलिस्ट रह चुकीं मालती चाहर को ‘जीनियस’, ‘इश्क पश्मीना’ और म्यूज़िक वीडियो ‘साडा वियाह होया जी’ में उनके अभिनय के लिए सराहा गया है। अपनी पिछली शॉर्ट फिल्म ‘7 फेरे – अ ड्रीम हाउसवाइफ’ की बड़ी डिजिटल सफलता के बाद, जिसे एक करोड़ से अधिक बार देखा गया, मालती एक बार फिर निर्देशक की कुर्सी पर बैठी हैं और इस बार उन्होंने ‘ओ माएरी’ के ज़रिये एक भावनात्मक कहानी पेश की है। यह फिल्म उनके प्रोडक्शन हाउस टी कॉफी फिल्म्स के बैनर तले बनी है।

मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे लोकप्रिय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती को पहली बार 2018 आईपीएल सीज़न के दौरान राष्ट्रीय पहचान मिली थी, जब चेन्नई सुपर किंग्स को स्टैंड्स से दिल खोलकर चीयर करने की वजह से उन्हें ‘मिस्ट्री गर्ल’ का टैग मिला।

इस खास शाम में मालती को दोनों इंडस्ट्रीज़ से भरपूर समर्थन मिला। कई जानी-पहचानी हस्तियों ने सिर्फ फिल्म नहीं, बल्कि उनके बतौर निर्देशक संवेदनशीलता और सोच की भी सराहना की। क्रिकेटर दीपक चाहर, नमन धीर, कर्ण शर्मा, राज बावा, कृष्णन श्रीजित और अश्विनी कुमार; अभिनेता मनोज जोशी, विक्रम कोचर और अर्फी लांबा, निर्माता महावीर जैन; समाजसेवी डॉ. अनील काशी मुरारका, फिल्म निर्देशक रविंद्र गौतम, आषु त्रिखा और अखिलेश जायसवाल; एंकर शेफाली बग्गा; और 'ओ माएरी' की स्टारकास्ट अपूर्वा अरोड़ा, सोनाली सचदेव, केशव साधना, रुशद राणा और आस्था अभय  इस खास मौके पर मौजूद रहे। मालती के पिता लोकेन्द्र सिंह चाहर और चाचा देशराज सिंह चाहर भी समारोह में शामिल हुए।

‘ओ माएरी’ एक मां और बेटी की कहानी है, जो अपने जीवन के सबसे गहरे ज़ख्मों का सामना करते हुए प्यार, विश्वास और माफी के रास्ते से होकर गुज़रती हैं। यह फिल्म विश्वासघात, पीढ़ियों के बीच की दूरी, और उस चुपचाप मिलने वाली शांति को दर्शाती है जो बिना शर्त प्रेम से उपजती है।

इस मौके पर मालती ने भावुक होकर कहा, “मैं उन सभी लोगों की दिल से आभारी हूं, जो यहां मुझे सपोर्ट करने आए। ‘ओ माएरी’ एक बेहद भावुक फिल्म है जो परिवार, संघर्ष, और स्त्री शक्ति के विषयों को छूती है। यह कहानी उन लोगों की प्रेरणा से निकली है, जो जीवन में प्रेम और स्थिरता की तलाश में अपनी चुप लड़ाइयां लड़ते हैं। इस फिल्म में मैंने मां-बेटी के उस अनकहे रिश्ते को उकेरने की कोशिश की है, जो हर तूफान में साथ खड़ा रहता है। हमारी पूरी टीम ने दिल लगाकर हर पहलू पर काम किया है, ताकि यह फिल्म दर्शकों के दिल को छू सके।”

मालती चाहर द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में अपूर्वा अरोड़ा, सोनाली सचदेव, केशव सधाना, रुशद राणा और आस्था अभय प्रमुख भूमिकाओं में हैं। टी कॉफी फिल्म्स के तहत निर्मित ‘ओ माएरी’ के विज़ुअल्स को डी.ओ.पी (DOP) दीपिता सहगल ने कैमरे में कैद किया है, आर्ट डायरेक्शन आकांक्षा गुप्ता ने संभाला है। संपादन अमित कुमार द्वारा किया गया है और इसके कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर हितेंद्र कपोपरा हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post