- पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती की भतीजी है पीड़िता
- पुलिस ने शुरू की मामले की गंभीरता से जांच
हापुड़ । उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती की भतीजी ने अपनी सास और हापुड़ नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन पुष्पा देवी समेत 7 लोगों पर दहेज़ उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।
मायावती की भतीजी एलिस ने अपनी ससुराल वालों पर 50 लाख रुपए अतिरिक्त दहेज के रूप में और एक फ्लैट मांगने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा है कि मना करने पर पीड़िता के साथ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी जाती थी। फिर भी वह लोक-लाज की वजह से चुप रही। जब मामला हद से ज्यादा बढ़ गया तो उसने संबन्धित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया। उसकी थाने में कोई सुनवाई नहीं हो सकी। इसलिए मजबूरन उसे न्याय के लिए न्यायालय का सहारा लेना पड़ा।
अपने पति को बताया नपुंसक : पीड़िता ने अपने पति को नपुंसक बताते हुए आरोप लगाया हैं कि उसका पति बॉडी बिल्डिंग के लिए एस्ट्रॉयड का इंजेक्शन लेता है। जिसकी जानकारी उसके परिवार वालों को पहले से ही थी लेकिन किसी ने उसे नहीं बताया। एस्ट्रॉयड का इंजेक्शन लेने की वजह से वह नपुंसक हो गया था। जिसकी वजह से वह अब उससे अलग रहता है। जिस कारण पीड़िता का वैवाहिक जीवन बर्बाद हो चुका है। इस संबंध में जब उसने अपने ससुराल वालों से बातचीत की तो उन्होने भी कोई संतुष्टीजनक जवाब नहीं दिया। उल्टा उसे ही दोषी टहराया गया।
इन धाराओं में हुआ मुकदमा दर्ज : हापुड़ कोतवाली पुलिस द्वारा न्यायालय के आदेश पर BNS की धारा 85, 316, 318, 111, 115, 74, 75, 76, 64, 351, 352 w 3/4, 173 (4) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।