हापुड़। अवैध प्लॉटिंग का धंधा जनपद हापुड़ में बहुत तेजी से पनप रहा है। इस अवैध कॉलोनी के कॉलोनाईजरों को कानून का तनिक भी खौफ नहीं है जोकि लगातार नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अवैध प्लाटिंग कर रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि एचपीडीए डाल-डाल तो अवैध प्लॉटिंग करने वाले पात-पात।
अब ताजा मामला हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित दस्तोई रोड से सामने आया है जहां पर अवैध प्लॉटिंग का सौदा बाजार में उतर गया है। यहां लोगों को लुभाने के लिए काली सड़क भी बिछाई जा रही है और भूखंडों को उपखंडों में बेचने की तैयारी है। पूरा हापुड़ जनपद अवैध प्लाटिंग का अड्डा बन चुका है।
हापुड़ के आसपास साथ-साथ के क्षेत्र में भी प्लाटिंग काफी तेजी से काटी जा रही है। मोदीनगर रोड पर स्थिति दस्तोई रोड ही नहीं बल्कि अन्य स्थान पर भी अवैध प्लाटिंग हुई है। हालांकि उनमें से कुछ पर तो एचपीडीए का बुलडोजर भी चला है लेकिन दस्तोई रोड़ की प्लॉटिंग फिलहाल निगाह से बची हुई है। इस अवैध प्लाटिंग में काला धन भी खपाया गया है जिससे राजस्व को नुकसान हो रहा है। भोले-भाले लोगों को प्लाट बेचने के लिए यहां पर पौधे भी लगाए गए हैं। काली सड़क बिछाने की तैयारी है। सौदा लेकर दलाल बाजार में सक्रिय हो चुके हैं।