फुले दंपत्ति पर सेंसर बोर्ड की रोक अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला है : राकेश अवाना

प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग

नोएडा।  महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्रीबाई फुले के जीवन और संघर्षों पर आधारित फिल्म पर सेंसर बोर्ड द्वारा लगाई गई रोक के विरोध में आज आम आदमी पार्टी, उत्तर प्रदेश इकाई ने जिलाध्यक्ष राकेश अवाना के नेतृत्व में सेक्टर-19, नोएडा स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के उपरांत पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम एक ज्ञापन गजेटेड ऑफिसर शुलभ राठी को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि फुले दंपत्ति के क्रांतिकारी विचारों और समाज सुधार के कार्यों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए फिल्म पर लगाई गई रोक को अविलंब हटाया जाए। 

जिलाध्यक्ष राकेश अवाना ने कहा कि महात्मा फुले और माता सावित्रीबाई फुले का जीवन सामाजिक जागरूकता, समानता और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए ऐतिहासिक योगदान का प्रतीक है। उन पर बनी फिल्म को रोकना सामाजिक न्याय के विरुद्ध है और इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता।

 युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना ने कहा कि फुले दंपत्ति आज के युवाओं के आदर्श हैं। उनके विचारों को दबाने का प्रयास हमारे लोकतंत्र की आत्मा को आहत करता है। इस अवसर पर किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कमांडो, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव, जिला महासचिव कैलाश शर्मा, उपाध्यक्ष नवीन भाटी, राहुल सेठ, सचिव प्रवीण धीमान जयकिशन जयसवाल, सचिव विजय श्रीवास्तव, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गौरव गौतम, पवन अवाना, नोएडा विधानसभा अध्यक्ष नितिन प्रजापति,नोएडा उपाध्यक्ष सतीश गौतम, राजेंद्र तोमर, अमर सिंह, मनोज ठाकुर, शंकर सिंह, गुडडू, बी एच एन कुमार, सिकंदर ठाकुर, माधव मिश्रा, आलम, विशाल सिंह इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post