पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गये निर्दोष पर्यटकों के लिये कैंडल मार्च निकाल दी गयी श्रद्धांजलि

प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग


नोएडा। सेक्टर 75 स्थित गोल्फसिटी प्लॉट 8 के सैकड़ों निवासियों ने रात्रि में अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा की अध्यक्षता में पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के लिये कैंडल मार्च निकाल कर शोक सभा का आयोजन किया। सेक्टर 75 के सैकड़ों निवासी हाथ में मोमबत्ती लेकर सोसाइटी स्थित श्री शिव मंदिर के निकट वाले पार्क में इकट्ठा हुए और वहाँ से मौन जुलूस के रूप में चलकर पूरी सोसाइटी में कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च के समापन के पश्चात सभी लोग पार्क में फिर एकत्रित हुए और हमले के मृतक पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा ने कहा कि हिंसा के इस कृत्य ने हम सभी को झकझोर कर रख दिया है और यह हमारा सामूहिक कर्तव्य है कि हम शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता से खड़े हों और इस तरह के कायरतापूर्ण आतंकवादी कृत्यों के खिलाफ एक मजबूत संदेश भेजें। हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि आतंकवाद को पूर्णतया समाप्त किया जाए और आतंकवाद के पोषक पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए।उपस्थितजनों ने भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिन्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद आदि नारे लगाये। श्रद्धांजलि सभा में विनोद श्रीवास्तव, डॉ.शशांक शेखर, राजीव त्यागी, प्रभात कुमार, ओपी तिवारी, अतुल जैन, आरके श्रीवास्तव, सुनील अग्रवाल, वीकेखुराना, अनमोल सिंह, उत्पल कुमार, अनुराग श्रीवास्तव, शोभित सक्सेना, हरि प्रसाद, अंकुर चटर्जी, अजय खजूरिया, एसकेसापरा, शकुन्तला कुमारी, पूनम सिन्हा, आरती सिंह, सुमीता मिश्रा, अनिता सापरा, पंडित नवल किशोर मिश्रा, शिशिर मोहन माथुर, राज लवानिया, नरेश केडिया, दिनेश मोदी, कपिल चावला, राजेश सान्याल, रजनीश कुमार, रितेश निरंजन, डीकेमलिक, राजपाल यादव सहित सैकड़ों सेक्टरवासी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post