प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग
नोएडा। आतंकवादी विरोधी मोर्चा उत्तर प्रदेश ने आतंकवाद के खिलाफ आतंकवादी विरोधी मोर्चा के पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी राजेंद्र पंडित और संयोजक गुलशन शर्मा के नेतृत्व में नोएडा स्थित कार्यालय के पास आतंकी देश पाकिस्तान का पुतला फूका और इस आतंकी देश के खिलाफ भारत सरकार से हमले के विरोध में कड़ी कार्रवाई की मांग की। आतंकवादी विरोधी मोर्चा के पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी राजेंद्र पंडित ने कहा की धारा 370 हटाने के बाद जम्मू कश्मीर क्षेत्र में शांति आई और यह धीरे-धीरे विकास कार्यों से आगे बढ़ रहा था और लगातार इस प्रदेश में पर्यटक बढ़ रहे हैं। यह तरक्की पाकिस्तान में बैठे आतंक के सरगनाओ को अच्छी नहीं लग रही और वहीं से देश के दुश्मनों ने यह चाल चली और निर्दोष दो दर्जन से अधिक पर्यटकों की निर्मम हत्या की गई। कड़ी जवाबी कार्रवाई की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि देश ने पाकिस्तान को पहले भी जवाब दिया है। वही उत्तर प्रदेश संयोजक गुलशन शर्मा ने कहा भारत सरकार को इसका मुंहतोड़ जवाब शीघ्र देना चाहिए और उसके घर में घुसकर आतंकियों को मारना चाहिए। आतंकवादी विरोधी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उसका पुतला जलाया। इस अवसर पर एडवोकेट ध्रुव शर्मा, हिमांशु शर्मा, आशीष शर्मा, रजत शर्मा, नगर अध्यक्ष नोएडा एडवोकेट कपिल सिंह, जिला अध्यक्ष हरवीर यादव, राजन, सलीम रामगढ़, कालू शर्मा, सजील ख़ान इत्यादि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags
Local news