वक्फ कानून के तहत भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त की जाएगी जमीन: भूपेंद्र चौधरी

 हापुड़। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सोमवार को एक कार्यक्रम में दावा किया कि वक्फ संशोधन कानून गरीब आदमी के कल्याण और उसके हितों के लिए बनाया गया है, ताकि वक्फ की सम्पत्ति का लाभ उन्हें मिले। वक्फ कानून को विपक्ष द्वारा जो नकारात्मक वातावरण बनाया गया, उन आंशकों को दूर करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता समाज के हर वर्ग के बीच जाकर जन जागरण अभियान चलाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और विपक्ष ने वक्फ की सम्पत्तियों पर कब्जे किए है। 

वक्फ सुधार को लेकर जनजागरण अभियान हेतु सोमवार को हापुड़ में गढ़ रोड स्थित एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान में क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें पश्चिमी क्षेत्र उत्तर प्रदेश के दिग्गज भाजपा नेता प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के अलावा प्रदेश के हापुड़ प्रभारी मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, व नरेंद्र कश्यप, पश्चिमी क्षेत्र के अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया सहित अनेक पदाधिकारी शामिल हुए। 

इस कार्यशाला का उद्देश्य एक ऐसी कार्य योजना तैयार करना था कि भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव, गली-गली तथा घर-घर जाकर वक्फ कानून को लेकर विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर करना है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि निजी हितों के लिए भूमाफियों ने वक्फ की जमीनों पर कब्जे किए है। अब वक्फ के नए कानून के तहत वक्फ की जमीनों का इस्तेमाल गरीबों के कल्याण के लिए होगा। भाजपा नेता ने पहलगाम की घटना को दुखद बताया और साथ ही कहा कि प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि चुन-चुन कर सभी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। 

इस कार्यशाला में भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, क्षेत्रीय महामंत्री डा. विकास अग्रवाल,  महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पायल गुप्ता सहित बड़ी तादाद में भाजपाई उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post