पहलगाम आतंकी हमले मे मारे गये निर्दोषों को कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि

प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग

नोएडा । सबमॉल सेक्टर 27 से सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन तक आयोजित कैंडल मार्च ने गौतमबुद्धनगर में आतंकवाद के विरुद्ध एकता और संकल्प का जीवंत प्रतीक प्रस्तुत किया। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह के मार्गदर्शन और जिला अध्यक्ष राकेश अवाना के नेतृत्व में आयोजित इस शांतिपूर्ण मार्च में सैकड़ों कार्यकर्ता, पदाधिकारी और नागरिक शामिल हुए। सभी ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 28 निर्दोषों को मोमबत्तियों की लौ के माध्यम से श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष राकेश अवाना ने कहा की आज गौतमबुद्धनगर की धरती ने यह साबित कर दिया कि हम न सिर्फ़ शहीदों को याद रखते हैं, बल्कि उनकी कुर्बानी को जीते भी हैं। यह मार्च आतंक के अंधकार के सामने एकजुट भारत की रोशनी है। हमारा संकल्प है कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष पंकज अवाना ने कहा देश का युवा अब खामोश नहीं है। यह कैंडल मार्च हमारे युवाओं की जागरूकता और जिम्मेदारी का प्रतीक है। जब‑जब देश पर संकट आएगा, हम हर मोर्चे पर सबसे आगे खड़े होंगे। मार्च का समापन सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन पर हुआ, जहां सभी उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और जय हिंद के गगनभेदी नारों के साथ आतंकवाद के विरुद्ध अपने दृढ़ इरादे को दोहराया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव कैलाश शर्मा, संगठन मंत्री प्रशांत रावत, सचिव जयकिशन जायसवाल, उपाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गौरव गौतम, नोएडा विधानसभा अध्यक्ष नितिन प्रजापति, जिला सचिव प्रवीन धीमान, सचिव प्रदीप सुनैया, वीरेन चौधरी, पवन अवाना, दीपक यादव, अमर चौधरी, शंकर, मोहित चौधरी, हरीश अवाना, सुमित अवाना सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post