कालावाली (सुरेश जोरासिया) । संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुरु रविदास सभा एवं बीआर अंबेडकर सभा कालांवाली द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी की नेता एवं सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा तथा कालांवाली से विधायक शीशपाल केहरवाला विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर बोलते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा और आरएसएस के लोग भूल जाते हैं कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान इन्हीं लोगों ने अंग्रेजों से हाथ मिलाया था। उन्होंने कहा कि आज ये लोग बाबा साहब के प्रति अपनी निष्ठा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पूरी दुनिया देख रही थी कि इस देश का क्या होगा, इतने सारे धर्मों और जातियों के लोगों को एक साथ कैसे रखा जाएगा। उस समय देश की एकता बनाए रखने के लिए एक संविधान की आवश्यकता थी और इसका मसौदा तैयार करने के लिए देश भर में सबसे योग्य व्यक्ति भीमराव अंबेडकर थे। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 5 लाख रुपये देने की भी घोषणा की। उन्होंने संगठन को 5 लाख रुपए की सहायता देने की मांग की और यह भी कहा कि सरकार द्वारा हमारे साथ धोखा किया गया है, क्योंकि सांसद कोटे से संगठनों को दी जाने वाली धनराशि को घटाकर मात्र 15 लाख रुपए कर दिया गया है। 50 लाख रुपये से अधिक की राशि बहुत कम है, जिसके कारण वे संगठनों को पूर्ण सहयोग नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा कर्तव्य है कि मैं हमेशा लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करुं। इस अवसर पर उन्होंने डा. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए कालांवाली की जनता का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अन्यों के अलावा मास्टर गुरतेज सिंह, बीर भान मेहता, संदीप नेहरा, जगसीर सिंह मिठड़ी, अश्विनी नूना, सुरेश जोरासिया, मंगत नागर, ओम प्रकाश लुहानी, महेश झोरड़,चरणदास चन्नी, सुरेश सिंगला, तिलोकेवाला, मास्टर मनोहर लाल, प्रोफेसर राम लाल बलजोत, मास्टर परमानंद, टेक चंद, लाल चंद, मंगत राय, जसवीर जोनी, बलवीर सिंह, नरेश कुमार आदि उपस्थित थे।
Tags
Local news