हापुड़। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में ईद का पावन पर्व पूरे हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। ईदगाह पर ईद की नमाज़ शहर काजी मुफ़्ती मकसूद ने देश के लिए अमन चैन की दुआ की। नायब शहर काजी मौलाना असअद ने ईदगाह में मौजूद सभी लोगों से अमन चैन और शांति के साथ ईद के पर्व धूमधाम से मनाने के लिए कहा। इस पावन पर्व पर सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजामात किए गए थे। ईदगाह पर स्वम पुलिस अधीक्षक कुँवर ज्ञानिंजय सिंह, एएसपी विनीत भटनागर, डीएसपी जितेंद्र शर्मा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था।
ईद के पर्व पर राजनीतिक दलों के नेताओं ने मुस्लिम भाइयों को गले लगाकर मुबारकबाद दी और मीठी शीर का स्वाद चखा। चेयरपर्सन पति श्रीपाल सिंह ने भी अपने समर्थकों के साथ वहाँ पहुंचकर सभी भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी। साथ ही जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
इस पावन पर्व पर किसान सेना के जिलाध्यक्ष आबिद हुसैन, पवन पाराशर, आदेश कुमार गुड्डू, तौसिफ़ सैफी, सभासद पति सलाउद्दीन मेवाती, पूर्व सभासद बाबूद्दीन, कारी ज़ाहिद, कारी फरमान, हाजी कासिम, डॉ॰नजमुद्दीन, नाज़िम अंसारी, शौकीन सैफी, शमशाद अली, हामिद खान, महेश कुमार टायर वाले व अब्दुल्ला हुसैन समेत सैकड़ों लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।
Tags
Hapur news