सम्वेदना फाउंडेशन्स ने मनाया तीसरा वार्षिक दिवस सफरनामा, तीन वर्षों की उपलब्धियों का हुआ लोकार्पण

 प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग


नोएडा। सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में सक्रिय संस्था सम्वेदना फाउंडेशन्स ने अपना तीसरा स्थापना दिवस शीरोज़ कैफ़े सेक्टर 21 मे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया। जिसमें समाजसेवा, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कई सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विमला बाथम, विशिष्ट अतिथि नवरत्न फाउंडेशन्स के अध्यक्ष डॉ. अशोक श्रीवास्तव, त्यागराजा म्यूजिक एंड डांस सेंटर की संस्थापक राजेश्वरी, श्रीजी क्राफ्ट्स के सीईओ विक्रम चौहान तथा डॉ. सोनिया खुराना (सीनियर डेंटल कंसल्टेंट, मेट्रो हॉस्पिटल) मंच पर मौजूद रहे। अन्य विशिष्ट अतिथियों में नोएडा साइबर क्राइम ब्रांच की टीम, ब्यूरो एवं वरिष्ठ प्रफुल्ल पांडेय, उज्ज्वल उन्नति फाउंडेशन संस्थापक दीपा देवी, खुशी उन्नति फाउंडेशन संस्थापक सरिता रघुवीर सिंह, दिव्य तरंग संस्थापक विक्की यादव, सोनिया चड्ढा, अन्नू पिपलानी, गरिमा सिंह, आर.बी. सिंह, मिरनाल सहित कई सम्मानित अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई, जिसे आदिति चौहान ने प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र, पौधा, और एक विशेष गौरैया का घोंसला भेंट कर किया गया, जो पर्यावरण संरक्षण में संस्था की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस खास मौके पर सम्वेदना की तीन वर्षों की यात्रा को समर्पित स्मारिका ‘सफरनामा’ का विमोचन किया गया, जिसमें संस्था के विविध अभियानों और सामाजिक योगदान को रेखांकित किया गया है। सम्वेदना ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं विक्की यादव की संगीतमय प्रस्तुति ने भी कार्यक्रम को सरस बना दिया। मुख्य अतिथियों ने अपने प्रेरणादायक विचारों से समाज सेवा, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता को रेखांकित किया।समारोह के अंत में बच्चों को सुंदर उपहार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। संस्था की टीम संस्थापक श्वेता गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रतिभा कुलश्रेष्ठ, कार्यकारिणी सदस्य अंजू कंधारी, मुख्य सलाहकार श्याम गुप्ता, सलाहकार ममता चौहान, अंजलि, पूजा पाल, मनोज सहित सभी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post