हापुड़। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर मंगलवार को प्रदेश भर में अवैध ई रिक्शा के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत जनपद हापुड़ में भी अनाधिकृत ई रिक्शा व आटों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है। यह अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा।
अभियान के उद्देश्य सड़क हादसों में कमी लाना व राजस्व में बढ़ौत्तरी करना है। हापुड़ परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी मंगलवार को हापुड़ में सड़कों पर उतरे और हापुड़ नगर के विभिन्न मार्गों पर यह अभियान चलाया। इस अभियान के तहत ई रिक्शा के रजिस्ट्रेशन, ड्राईविंग लाइसेंस आदि को चैक किया गया और यह भी देखा गया कि रिक्शा में निर्धारित सवारी से अधिक सवारी तो सवार नहीं है। परिवहन विभाग के मानकों का उल्लंघन करने वाली ई रिक्शाओं के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
एआरटीओ रमेश चौबे ने कहा कि हापुड़ की सड़कों पर दौड़ने वाली ई-रिक्शा व ऑटो के कागजों का सत्यापन किया जा रहा है। इस दौरान सड़क पर बिना फिटनेस दौड़ने वाले वाहनों पर कार्रवाई लगातार की जा रही है। कार्रवाई का यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। मंगलवार की दोपहर करीब 12:15 तक 40 वाहनों को हापुड़ में सीज किया गया। यातायात प्रभारी छविराम, यातायात उप निरीक्षक ओंकार सिंह सहरावत आदि के सहयोग से कार्रवाई लगातार की जा रही है जो आगे भी जारी रहेगी।