हापुड़। बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र की अल्लीपुर नहर के किनारे सोमवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। मामले की जानकारी मिलने पर बाबूगढ़ कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
माना जा रहा है कि मृतक अपनी बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। नहर की पटरी पर संभवत: अचानक नीलगाय आ गई जिससे बाइक की टक्कर हो गई और वह साइड में लगी मिट्टी की ढाग पर चढ़ गई जिसके बाद चालक ने बाइक से नियंत्रण खो दिया और वह 50 मीटर तक फिसलते चली गई जिसके कारण बाइक सवार की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। जैसे ही मामले की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी तो पुलिस तथा फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने मृतक की बाइक, मोबाइल तथा उसकी चप्पल को अल्लीपुर नहर किनारे से बरामद किया है। मृतक की पहचान 26 वर्षीय विक्रांत चौधरी पुत्र सत्येंद्र चौधरी निवासी गांव बागड़पुर थाना बाबूगढ़ के रूप में हुई है जो कि अपने मामा के यहां रसूलपुर गांव जा रहा था। युवक की मौत से परिवार में मातम छाया है।