तीसरा भगवान परशुराम जन्मोत्सव छिजारसी मे धूमधाम से मनाया गया

 प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग

नोएडा। ग्राम विकास समिति द्वारा छिजारसी गांव सेक्टर 63 मे शोभा यात्रा निकाल तीसरा भगवान परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शोभा यात्रा एसजेएम हॉस्पिटल से निकल कर भगवान परशुराम मंदिर ग्राम छजारसी मे संपन्न हुई। इस अवसर पर अतिथि के रूप में मंत्री सुनील भराला, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, गाजियाबाद विधायक संजीव शर्मा, जगदीश शर्मा, रेनोक्स ग्रुप चेयरमैन शैलेन्द्र शर्मा, नेक्सगेन ग्रुप चेयरमैन पियूस दुवेदी, प्रभारी एंटी टेररिस्ट फ्रंट पश्चिमी उत्तर प्रदेश राजेंद्र पंडित, फ़ोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, लोकमान प्रधान लखनावानी इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अतिथि राजेंद्र पंडित ने कहा की भगवान परशुराम हम सब के आदर्श हैं। जिस तरह से उन्होंने अत्याचार अनाचार को पृथ्वी से बार-बार समाप्त किया उसी तरह से हमें सीख मिलती है, हम आतंकवाद का समूल नाश करें। उन्होंने शोभायात्रा को बहुत ही सार्थक बताया और कहा की इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिये। हम सभी भगवान परशुराम के चरणों में अपना नमन करते हैं। इस कार्यक्रम के आयोजक ग्राम विकास समिति अध्यक्ष पंडित गौरव नंबरदार ने बताया कि भगवान परशुराम की जयंती बहुत धूमधाम से बनाई गई और नम्बरदार मार्केट में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुक्तनंद शर्मा, सुमित त्यागी, सचिन हिंदू, राहुल शर्मा इंफ्लुएंसर, मेहुल पाराशर, विनय शर्मा, दक्ष चौधरी, वर्ष शर्मा, नितिन मारकपुरिया, विपिन पंडित पटड़िया, जतिन शर्मा, कार्तिक शर्मा इत्यादि सैकड़ो की संख्या मे पदाधिकारी एवं गणमान्य कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post