भाजपाइयों ने दी पहलगाम में मारे गए लोगों को की श्रद्धांजलि अर्पित

 आबिद हुसैन 

हापुड़। पहलगाम में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जिले में अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए। इस क्रम में यहां आज बुधवार को होने वाला पश्चिम क्षेत्र का सम्मेलन भी स्थगित कर दिया गया।

श्रद्धांजलि सभा में जिला अध्यक्ष नरेश तोमर ने कहा कि इस हमले ने मानवता को गहरा आघात पहुंचाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि हमलावरों ने लोगों का धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी, जो पाकिस्तान की संलिप्तता की ओर इशारा करता है। तोमर ने जोर देकर कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और मोदी सरकार इस मामले को लेकर अत्यंत गंभीर है।

श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया। तोमर ने बताया कि इस हमले के खिलाफ न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी व्यापक विरोध देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह घटना देश और दुनिया के लिए एक गंभीर चुनौती है, जिसका जवाब कठोर कार्रवाई से दिया जाएगा।

सभा में पश्चिम क्षेत्र के महामंत्री हरिओम शर्मा, उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी, योगेंद्र चौधरी, सुमित पर्चा, राहुल प्रजापति, शमेंद्र त्यागी, प्रफुल्ल सारस्वत, पुनीत गोयल, कपिल सिंघल, अशोक बबली, कुणाल चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीमती वर्षा कौशिक, क्षेत्रीय महामंत्री दीपमाला संतोषी, महिला मोर्चा अध्यक्ष डॉ. पायल गुप्ता, डॉ. नीलम, हरेंद्र सिंह, मालती भारती, संगीता मित्तल, छवि दीक्षित, पूनम सिंघल, ईश्वरी सिसोदिया, यशोदा शर्मा, मंडल अध्यक्ष राखी शर्मा, ममता शर्मा, विनोद गुप्ता, तरुण चौहान, सुनील वर्मा, संजय शर्मा, अमित चौधरी, जिनेंद्र चौधरी, फैज अंसारी, स्वाति मावी, जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post