कालांवाली 24 अप्रैल (सुरेश जोरासिया) । पुलिस अधीक्षक निकिता खट्टर आईपीएस के निर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली संदीप धनखड़ के कुशल नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में चौकी सिंहपुरा पुलिस ने मादक पदार्थ के अधिक सेवन से हुई मौत के मामले में तत्परता से कार्यवाही करते हुए वांछित आरोपियों भोला सिंह उर्फ गुरविंद्र पुत्र वकील सिंह व दीप सिंह उर्फ दीपू पुत्र तरसेम लाल निवासी दादू को काबू करने में कामयाबी हासिल की है।
इस मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी चौकी सिंहपुरा उप नि. चन्दन सिंह ने बताया कि दिनांक 22.04.2025 को गुरदास सिंह पुत्र टेक सिंह निवासी पक्का शहीदा के ब्यान पर कि दिनांक 21.04.2025 को उसके भाई दीप सिंह को रात के समय आरोपियों द्वारा मादक पदार्थ के अधिक सेवन करवाने से गांव दादू में मौत हो जाने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । जांच के दौरान आरोपियों सुखविंदर सिंह उर्फ निक्का पुत्र अजायब सिंह व अमरजीत सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी दादू को पहले ही काबू कर जेल भेजा जा चुका है । इस मामले में वांछित आरोपियों भोला सिंह उर्फ गुरविंद्र व दीप सिंह उर्फ दीपू को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा व गहनता से पूछताछ की जाएगी ।