ब्राह्मण समाज महासंघ ने अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए दिया प्रार्थना-पत्र

प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग

नोएडा । फिल्मकार अनुराग कश्यप द्वारा ब्राह्मण समाज के विरुद्ध की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में आज ब्राह्मण समाज महासंघ ने सेक्टर-71 थाने में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करने के लिए प्रार्थना-पत्र दिया। ब्राह्मण समाज महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश मिश्रा ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस प्रशासन से उक्त मामले में अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्जकर कठोर कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान गिरीश मिश्रा ने पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि इस मामले में किसी प्रकार की कोताही बरती गई तो उग्र प्रदर्शन होगा। इस दौरान ब्राह्मण समाज महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश मिश्रा, उपाध्यक्ष के के मिश्रा, रामनारायण पाण्डेय, राजेश शुक्ला, राजीव रंजन द्विवेदी, लक्ष्मण प्रधान, अक्षय द्विवेदी, मनीष पाण्डेय, हरे राम शास्त्री, लोकेश, अरुण सहित अन्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post