प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग
नोएडा। श्री जन हनुमान चालीसा सेवा समिति द्वारा सेक्टर 63 चोटपुर कॉलोनी मे भव्य हनुमान जी की शोभायात्रा चोटपूर कालोनी से बहलोलपुर हनुमान मंदिर तक निकाली गई l भव्य शोभायात्रा मोहित चौहान, विवेक शुक्ला, पुनीत झा एवं उनकी पूरी टीम के द्वारा आयोजित किया गया l प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री जन हनुमान चालीसा सेवा समिति की तरफ से यह दूसरी शोभायात्रा निकाली गयी थी जिसमे समाज के सभी वर्गों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री अनुज शर्मा, सुमित शर्मा, मंडल महामंत्री दीपक शर्मा, हिमांशु सिंह, राजेश शर्मा, छजारसी से हरि किशोर, अजीत कुमार बंटी, मुकेश, टुनटुन, अजीत पंडित, अनिल शर्मा, राजेश राय मास्टर, अनिकेत, राजा, आर्य, गोलू, बीशांत, अभिषेक, विक्की, वीरू, राहुल वकील, हरे राम, धर्मेश, अजय, रोहित, कैलाश आदि भक्तिजन शामिल रहे । मनोज उपाध्याय के तरफ से हनुमान जी की शोभायात्रा में शामिल सभी भक्तजनों को शरबत वितरण किया गया । शोभा यात्रा के उपरांत हनुमान जी के मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ करके खीर प्रसाद का वितरण किया गया । पुनीत झा, विवेक शुक्ला एवं मोहित ने सभी भक्त जनों को धन्यवाद प्रकट किया ।
Tags
Local news