अवैध प्लॉटिंग पर चला एचपीडीए का बुलडोजर

हापुड़। अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण लगातार कार्रवाई कर रहा है लेकिन अवैध कॉलोनी के कॉलोनाइजर अभी भी लगातार नियमों को दरकिनार कर अवैध प्लॉटिंग कर रहे हैं। जनपद हापुड़ का बाबूगढ़ भी अब अवैध प्लाटिंग का ठिकाना बन गया है। यहां पर प्राधिकरण की टीम ने मंगलवार को छह प्रकरणों में ध्वस्तिकरण की कार्रवाई करते हुए अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया और जमकर कार्रवाई की। 

हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर चोपड़ा शाहपुर जट पर 7,000 वर्ग मीटर में कल्लूमल पुत्र राम रिछपाल द्वारा की गई अवैध फ्लोटिंग, चक्रसेनपुर बाबूगढ़ में 2,000 वर्ग मीटर में नईम द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग, आशीष द्वारा बछलौता रोड बाबा फार्म हाउस के पास बाबूगढ़ में 7,000 वर्ग मीटर में की गई प्लाटिंग, आशीष और पप्पू द्वारा गढ़ रोड बाबूगढ़ में 12,500 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, आदेश कुमार द्वारा किठौर रोड कुचेसर चोपला पर 20,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग तथा रविंद्र शर्मा व राकेश शर्मा द्वारा किठौर रोड कुचेसर चोपड़ा पर 4,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की। 

अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ चलाए गए अभियान में प्रभारी प्रवर्तन नृपेश सिंह तोमर, सुभाष चंद्र चौबे, अवर अभियंता पीयूष जैन व प्राधिकरण का सचल दस्त उपस्थित रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post