श्री हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर में उमड़ा आस्था का जन सैलाब

 हापुड़। दिल्ली रोड पर स्थित श्री संकट हरण हनुमान मंदिर में शनिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया जहां गुब्बारे, विशेष लाइटिंग, फूलों से मंदिर की रौनक को चार चांद लग गए। भगवान को छप्पन भोग लगाकर श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया। 

इस अवसर पर भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी आस्था का परिचय दिया। राम भक्त संजीव गोयल ने बताया कि श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर में भक्तों का जबरदस्त तांता लगा। लोग भगवान के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से पहुंचे और उन्हें बीड़ा पान, चूरमा, फल, मिठाई आदि का भोग लगाया। जय श्री राम के उद्घोष से मंदिर परिसर गूंज उठा। भगवान हनुमान का इस अवसर पर विशेष श्रृंगार किया गया। उन्हें भोग लगाकर प्रसादी आयोजन किया जिसे श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर ग्रहण किया। 

श्री हनुमान सेवा समिति हापुड़ द्वारा आयोजित भंडारी में लोगों ने प्रसाद पाया। इस अवसर पर मंदिर में सुंदरकांड का पाठ भी किया गया। मंदिर के मुख्य पुजारी अचार्य मिलन शास्त्री, मोहन, मनीष, श्री हनुमान जी सेवा समिति हापुड़ की समिति कार्यकारिणी सदस्य: गौरव त्यागी, अभय सिंह, आयुष बंसल, कुणाल त्यागी, तुषार, ऐशु गर्ग, विशाल तोमर, यश चौधरी, चिराग़ गुप्ता, शौर्य गर्ग, पुरु त्यागी, प्रियांशु शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post