कानपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी का गुरुवार को ड्योढ़ी घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी।
मुख्यमंत्री योगी सुबह शुभम के हाथीपुर स्थित आवास पहुंचे, जहां उन्होंने पार्थिव शरीर के समक्ष नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने शुभम के पिता से बातचीत की और उनकी पत्नी से पूरी घटना की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने परिवार को धैर्य और संबल प्रदान करने का प्रयास किया।
मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “पहलगाम में हुआ आतंकी हमला क्रूर, वीभत्स और कायरतापूर्ण है। यह स्पष्ट संकेत है कि आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार आतंकवाद और उग्रवाद के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।”
उन्होंने कहा, “जिन लोगों ने इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया है, उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। आतंक के विषैले फनों को पूरी शक्ति से कुचलने का कार्य किया जाएगा। जो भी इस साजिश में शामिल हैं, वे बच नहीं पाएंगे उन्हें उनके कृत्य की सज़ा अवश्य मिलेगी।”
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा और आतंकवादियों को उनके कुकर्मों का दंड देकर ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि दी जाएगी।
शुभम द्विवेदी की शहादत पर पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। स्थानीय नागरिकों और अधिकारियों की भारी मौजूदगी में हुए अंतिम संस्कार में *भारत माता की जय* और *शहीद शुभम अमर रहें* के नारों से वातावरण गूंज उठा। शुभम के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लिपटाकर सैन्य सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन किया गया।