भारतीय किसान यूनियन (भानू) की जेवर तहसील में बैठक संपन्न

प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग

 गौतम बुध नगर । भारतीय किसान यूनियन (भानू) की बैठक जेवर तहसील में तहसील अध्यक्ष ठाकुर नरेश भाटी के नेतृत्व में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता गुलजार भाटी ने की। बैठक का संचालन मुस्तकीम मास्टर ने किया। जहां पर ग्रामीण समस्याओं को लेकर के तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए जिला अध्यक्ष (युवा) ठाकुर अमित गौड़ ने पिछले महीना दिए हुए ज्ञापन पर तहसीलदार से सवाल किए। जो ज्ञापन पिछले महीना दिये थे उनमे बचे समस्याओं को समाधान मांगते हुए व जल्द से जल्द समाधान करने के लिए अग्रसर किया और चेतावनी देते हुए कि अगर जल्द से जल्द समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया तो जेवर तहसील मे भारतीय किसान यूनियन (भानू) महापंचायत करने मे संकोच नहीं करेंगी। जयकुमार नेताजी व रईस ठाकुर ने तहसील में चल रहे भ्रष्टाचार व उसकी वजह से किसानो का काम न होने को लेकर अपनी बात रखी। इस अवसर पर जयकुमार नेताजी, हरपाल फौजी,  नरेश ठाकुर, तहसील अध्यक्ष राजकुमार नागर, सत्यवीर मुखिया, यशपाल नगर, रईस ठाकुर, सुनील प्रधान, सत्येंद्र सिंह, संजय सिंह, संतवीर सिंह, जगदीश शर्मा, संजू सोलंकी, प्रदीप भाटी, सतीश सिंह, नरेश भाटी, हरिओम भाटी, लोकेश भाटी, पिंटू भाटी, शाहिद भाटी, ताहिर पठान, सलीम, इमरान भाटी, कमरुद्दीन, ईश्वर सिंह, नीरज सिंह आदि पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post