कालांवाली की वार्ड बंदी प्रक्रिया हुई सम्पन्न, शीध्र ही लिस्ट जारी होगी

 कालांवाली (सुरेश जोरासिया)।  उपमंडल अधिकारी सुरेश रविश कालांवाली रविवार को छुट्टी दिन औचक नगर पालिका कार्यक्रय मे पहुंचे। उपमंडल अधिकारी सुरेश रविश ने स्टाफ से मुलाकत की। मीडिया को जानकारी देते हुऐ बताया कि आज कालांवाली सबडिविजन के अंर्तगत दो कार्यक्रम थे जिसमे नशा मुक्त हरियाणा साइक्लोथाॅन 2.0 के अंर्तगत साइकिल यात्रा का आज सम्पन्न था। 

गांव औढ़ा के कार्यक्रम मे सम्मिलित हुऐ। कालांवाली की वार्ड बंदी की प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी है अब वोटर लिस्ट का कार्य शुरू हो चुका हैl आज वोटर लिस्ट जारी करनी है। जिसमे सुझाव मांगे जाऐ गऐ। कार्य किस स्तर तक पहुंच चुका है। इसी के तहत नगर पालिका कार्यलय मे पहुंचे है और जरूरी दिशानिर्देश दिऐ गऐ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post