प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग
नोएडा। गौसेवा गतिविधि नोएडा महानगर द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर, सेक्टर 12 में गौसेवा संगम एवं उत्पाद मेले का आयोजन किया जिसमे गौ विज्ञान परीक्षा में सम्मिलित 30 से ज्यादा स्कूलो के बच्चो को पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कामधेनु ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डॉ नरेश शर्मा की वही मुख्य वक्ता अखिल भारतीय गौ सेवा संयोजक अजित महापात्र रहे। मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी नवल किशोर दास जी एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय गौ सेवा सह संयोजक हरी शंकर, संघचालक नोएडा विभाग सुशील कुमार एवं महानगर संघचालक दिनेश कुमार इत्यादि गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संयोजक गौसेवा गतिविथि नोएडा महानगर प्रवीण शर्मा ने किया। अखिल भारतीय संयोजक गौ सेवा गति विधि श्री अजित महापात्र ने अपने उद्बोधन मेें चिन्ता व्यक्ति की है कि आज भारत में स्वदेशी नस्ल की गौ माता का अभाव दिन प्रति होता जा रहा है। इसके मूल दो कारण हैं पहला भारत सरकार द्वारा विदेशी नस्ल के सीमन का आयात और दूसरा कृषक जनों में अधिक दुग्ध उत्पादन की लालसा के वशीभूत स्वदेशी गौ माता के प्रति आस्था का अभाव। हम सभी समर्पित गौ सेवा गतिविधि के कार्यकर्ता यदि गौ सेवा साधना एवं भक्ति को तन और और मन से धारण करलें और हम जहां के भी हैं वहाँ के गांव एवं कृषक भाईयों मेें गौ सेवा साधना भक्ति की आस्था जागृत करने का प्रयास करें। तब हम सभी के मनोरथ भी स्वतः सिद्ध हो जायेंगे व देशी गौ वंश के प्रति लोगों में आस्था जागृत से देशी गौ वंश संवर्धन व संरक्षण स्वतः ही होने लगेगा। आगे उन्होने आगामी अक्षीय तृतीया को गौमय दिवस के रुप मे मनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे रामकरन, पुरुषोत्तम, वीरेंदर, काशी, संजय, शिवप्रकाश, राजवीर, मुन्ना, रामाशण्कर, विकास, मोतीलाल, ब्रिजेश, अंशुल, दिनेश इत्यादि का विशेष सहयोग रहा।