कैब को लूटने वाले दो दबोचे, तमंचे के बल पर की थी लूटपाट

 हापुड़। थाना धौलाना पुलिस तथा जनपदीय स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कैब को बुक कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के सरगना समेत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार किए गए आरोपियो में एक बाल अपचारी है जबकि दूसरे का नाम समद पुत्र शहजाद निवासी गांव मिर्जापुर थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद हाल पता ताज कॉलोनी कस्बा व थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से लूट से संबंधित 2250 रुपए नकद, सैमसंग मोबाइल फोन, दो डेबिट कार्ड व अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों से एक अवैध तमंचा मय एक जिंदा कारतूस, एक ओप्पो मोबाइल फोन भी बरामद किया है। गाजियाबाद से बुक की थी कैब

हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने सोमवार को हापुड़ में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार आरोपी कार बुकिंग एप के माध्यम से 21 अप्रैल को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से मसूरी तक कैब बुक कर लाए थे। जैसे ही वह गांव पिपलैड़ा में पहुंचे तो कार चालक को तमंचे से डरा धमकाकर उसकी अर्टिगा गाड़ी, मोबाइल और दस्तावेज को लूट लिया था। हालांकि अर्टिगा गाड़ी रास्ते में ही फंस गई थी जिसके बाद आरोपियों ने डेबिट कार्ड आदि निकाल लिए थे। इसके बाद धौलाना पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू की और बाल अपचारी समेत दो आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से लूट से संबंधित नकदी, दो मोबाइल, दो डेबिट कार्ड, नकदी और अन्य दस्तावेज, असलहा बरामद हुआ है। धौलाना पुलिस ने लुटेरों को गालंद नहर पुल के पास से दबोचा है। 

आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उन्होंने 21 अप्रैल को एक अर्टिगा गाड़ी को रेलवे स्टेशन से बुक किया था जिसे उन्होंने गांव पिपलेड़ा में पहुंच कर लूट लिया था। ड्राइवर से तमंचे के बल पर मारपीट करते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया था। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद वह विजयनगर की ओर फरार हो रहे थे। तभी गाड़ी रास्ते में कच्चे रास्ते पर फंस गई। उन्होंने गाड़ी न निकलने पर गाड़ी में रखे डेबिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी की आरसी, वोटर आईडी कार्ड आदि सामान कैब से लूटकर फरार होने में कामयाब रहे थे। गिरफ्तार किए गए समद के खिलाफ चार मुकदमे पंजीकृत हैं। धौलाना पुलिस ने थाना शाहदरा क्राइम ब्रांच दिल्ली से संबंधित एक मामले से जुड़ा मोबाइल भी बरामद किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post