प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग
नोएडा। उद्योग विहार सेक्टर 82 में आयोजित खाटू श्याम बाबा का फाग महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस भव्य आयोजन में प्रसिद्ध गायक लव-कुश कलाकारों ने खाटू श्याम जी के भजनों से ऐसा समां बांधा कि सभी श्रद्धालु झूम उठे। भजनों की मधुर धुनों पर भक्तों ने उत्साह के साथ नृत्य किया और पूरे वातावरण में भक्ति की गंगा बह उठी। इस आयोजन को सफल बनाने में जन सेवा ग्रुप के सदस्यों का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने समाज सेवा की भावना से इसे आयोजित किया l सोसाइटी के निवासियों ने जन सेवा ग्रुप के प्रति आभार व्यक्त किया और उनके प्रयासों की सराहना की। सभी ने सहमति जताई कि इस तरह के कार्यक्रम हर साल होते रहें और जन सेवा ग्रुप को आगे भी ऐसे आयोजन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। समिति के निवासियों ने जन सेवा ग्रुप को इस सुंदर आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। आरडब्लूए उपाध्यक्ष और समाजसेवी वा जन सेवा ग्रुप के संस्थापक मयंक चौहान ने बताया कि इस कार्यक्रम में नोएडा महानगर भाजपा अध्यक्ष महेश चौहान एवं कई अन्य गणमान्य व्यक्ति, सेक्टर निवासी सम्मिलित हुए साथ उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम सोसाइटी में होते रहते हैं जिससे सोसाइटी में भाईचारा बना रहता है l समय-समय पर सारे लोग एक जगह एकत्रित होते है और भगवान का गुणगान करते हैं।
Tags
Local news