प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग
नोएडा । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले में निर्दोष हिंदू पर्यटकों और परिवारों की नृशंस हत्या ने पूरे देश को शोकसंतप्त कर दिया है। इन मासूमों की आत्मा की शांति हेतु एवं इस कायरतापूर्ण आतंकी कृत्य के विरोध में हिंदू सुरक्षा सेवा संघ द्वारा सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 41 में कैंडल मार्च और शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह घटना न केवल मानवता पर हमला है, बल्कि देश की एकता और शांति पर भी गहरा प्रहार है। हमले के बाद पूरे देश में दहशत और आक्रोश का माहौल है। लोग अब पर्यटक स्थलों पर जाने से डरने लगे हैं, जो अत्यंत चिंता का विषय है और इसकी घोर निंदा की जानी चाहिए। इस अवसर पर हिंदू सुरक्षा सेवा संघ व जीवन अर्पण सामाजिक सेवा जिला की अगुवाई में दीपांशु शर्मा, अंकित नागर, सौरभ बैसोया, अमित मावी, किरण, अंकित गौतम, मोहित कुमार, मनीष पांडेय, नीरज चौधरी, मांगेराम नेता, अनमोल सहगल, हैप्पी पंडित, शिवम पाठक, निशु उपाध्याय, मनीष राणा, आर्यन शुक्ला आदि के साथ सैकड़ो समाजसेवी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि ऐसे अमानवीय कृत्यों के विरुद्ध समाज को संगठित कर एक सशक्त प्रतिकार प्रस्तुत किया जाएगा।