पुसार में हुआ किसान सेना के कार्यालय का धूमधाम के साथ उद्घाटन

बागपत। जनपद बागपत के पुसार में बस स्टेंड के पास किसान सेना (अ रा) के कार्यालय का उद्घाटन धूमधाम के साथ किया गया। संभावना जताई जा रही है कि पुसार में किसान सेना का संगठन और मजबूत होगा और उसे नई स्फूर्ति प्रदान करने का काम करेगा। 

बस स्टैंड के पास किसान सेना कार्यालय का युवा जिला अध्यक्ष सैयद त्यागी द्वारा उद्घाटन किया गया। सैयद त्यागी ने इस मौके पर कहा कि किसान सेना हमारे देश का एकमात्र ऐसा संगठन है जो अपनी आवाज सिर्फ और सिर्फ मजलूम, गरीब, मजदूर व किसानों के हित का आवाज उठता है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अवनीत पँवार को जितना साथ मिलेगा वह उतने ही मजबूत होकर अपनी आवाज को बुलंद कर सकेंगे। यहाँ किसान सेना का कार्यालय खुलने से संगठन और मजबूत होगा और उसे नई स्फूर्ति प्रदान करने का काम करेगा। 

इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष गौरव गोलियां विधिक प्रकोष्ठ वह राहुल तोमर लोकेंद्र सिंह मुकेश डीलर सतवीर तेजवीर पप्पू सत्येंद्र खालिक त्यागी जावेद अली मोनू त्यागी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post