किसान सेना के पदाधिकारियों ने घेरी तहसील गभाना

  •  किसान पर अन्याय होता देख भड़के किसान सेना के पदाधिकारी 
  • किसानों की समस्याओं को लेकर बेहद गंभीर है चौ.अवनीत पँवार 
  • उपजिलाधिकारी ने दिया एक सप्ताह के अंदर समस्या का समाधान करने का आश्वासन

आबिद हुसैन 

 अलीगढ़। किसान सेना (अ), युवा के जिलाध्यक्ष बबलू अहमद के नेतृत्व में तहसील गभाना के उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की गई कि अगर उनकी समस्या का समाधान शीघ्र से शीघ्र नहीं हुआ तो उनके पदाधिकारी प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। वहीं उपजिलाधिकारी ने किसानों को एक सप्ताह के अंदर उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। 

उपजिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में हवाला दिया गया है कि अफजाल अहमद पुत्र आफताब अहमद व श्रीमती शबनम अफजाल मस्जिद के पास वाली गली माबूदनगर, शजमाल अलीगढ़ के रहने वाले हैं। मौज़ा तेजपुर तहसील गभाना जनपद अलीगढ़ के खाता संख्या 261, गाटा संख्या 210, रकबा 0.3920 है॰ के पूर्ण भाग का मालिक है जो कि कागजातों में भी दर्ज है। धारा-24 के अंतर्गत कानून गो गुरकेश यादव द्वारा 10 अप्रैल 2024 को ग्राम तेजपुर तहसील गभाना के गाटा संख्या 210 की माप की गई, जिसमें माप के समय उभय पक्ष के अलावा गाँव के संभ्रांत व्यक्ति मौजूद थे। माप में जमीन को चिन्हित किया और खंबे लगाए गए। जिसकी पक्की मेड बंदी का मुकदमा आपके न्यायालय में विचारधीन है। इस मामले में लेखपाल निर्दोष शर्मा व कानून गो देवी सिंह ने सरकारी नाली की आड़ में मोटा पैसा लेकर ब्लाक प्रमुख जवां हरेन्द्र सिंह, शकुंतला देवी व उनके पुत्र सुरेश द्वारा खंबे को तोड़कर कच्ची मेड बंदी को उनके पक्ष में कर दिया।

वहीं किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ॰अवनीत पँवार का कहना था कि उनका संगठन किसानों की समस्याओं को लेकर बेहद गंभीर है किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। वही उपजिलाधिकारी ने किसानों का आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का एक सप्ताह के अंदर समाधान कर दिया जाएगा।  

किसान सेना के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी मौ॰ शमी कहा कि अगर पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय नहीं मिला तो उनका संगठन हाई-वे जाम कर आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएगा। हापुड़ के जिलाध्यक्ष आबिद हुसैन ने भी अपने पदाधिकारियों के साथ धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए। 

इस अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री गौरव यादव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अंकित कुशवाह, प्रदेश अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ॰अकिल, प्रदेश सचिव असीम पठान, मण्डल अध्यक्ष जितेंद्र यादव, युवा मण्डल अध्यक्ष सद्दाम हुसैन, मण्डल उपाध्यक्ष पप्पू अल्वी, मण्डल प्रभारी कासिफ़, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष तारावती, जिला प्रभारी शमशाद सैफी, मौ॰ ताहिर, मौ॰ शकील, हामिद खान, तारीफ व शाहरुख समेत अनेकों लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post