प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग
नोएडा। विश्व हिंदू सनातन महासंघ द्वारा विनोद झा के नेतृत्व में हनुमान जन्मोत्सव गौरी शंकर प्राचीन मंदिर चोटपुर तिगरी एक्सटेंशन 2 में धूमधाम से मनाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवान हनुमान जी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर हनुमान जी की मूर्ति का स्थापना और अखंड अष्टजाम में मुख्य अतिथि के रूप में निवर्तमान मंडल अध्यक्ष निर्मल सिंह ने सम्मिलित होकर आशीर्वाद प्राप्त किया । अखंड अष्टजाम मे सेवा भाव के साथ मृत्युंजय सिंह द्वारा हवन सामग्री प्रदान की गयी ।
कार्यक्रम में अशोक झा, सुरेन्द्र गुप्ता, विनोद झा, कृतिनाथ, आशा मोहिनी, आमोदानंद झा, आयाची बत्सल झा, सूर्य कांत मिश्रा, राकेश शर्मा, रामवीर, राज कुमार, दया राम पॉल, राम नारायण, जय झा, रामायण प्रमिला झा, घनश्याम आदि भक्त सम्मिलित रहे ।
Tags
Local news