प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग
नोएडा। सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 19 में ब्राह्मण समाज सेवा समिति की बैठक हुई। समिति के सदस्यों द्वारा महासचिव डॉ हरिश मिश्रा जो को विद्या सागर डी. लिट उपाधि तथा भीमराव अंबेडकर रत्न सम्मान मिलने पर सम्मानित किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया की 4 मई दिन रविवार को भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता समिति के महासचिव हरीश मिश्रा ने किया और बैठक में कार्य समिति के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल रहे। शामिल सदस्यों में बी एम त्रिपाठी, धर्मेंद्र तिवारी, सुदामा पाठक, पंकज तिवारी, अनूप तिवारी, देवेंद्र पांडेय, राकेश राय, राहुल त्रिपाठी, लाल बहादुर शास्त्री, ठाकुर प्रसाद तिवारी, दिनेश चंद्र पांडेय, रामकुमार पांडेय, सत्य प्रकाश तिवारी इत्यादि उपस्थित रहे। समिति के महासचिव हरीश मिश्रा बताया कि भगवान परशुराम का जन्मोत्सव 4 मई को सनातन मंदिर सेक्टर 19 में मनाया जाएगा और उन्होंने आवाहन किया कि हिंदू समाज के सभी वर्ग भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव मनाने में सम्मिलित हो।
Tags
Local news